मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

पंजीकरण की बढ़ती संख्या से पर्यटन मंत्री उत्साहित इस बार चार धाम यात्रा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

0 16

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं, यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता कर उम्मीद जताई है कि पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को इस बार की यात्रा तोड़ेगी वहीं पर्यटन मंत्री ने 15 अप्रैल 2024 से अभी तक पंजीकरण की संख्या जानकारों देते हुए कहा की गंगोत्री धाम में 287358, यमुनोत्री धाम में 260597, केदारनाथ धाम में 540999, बद्रीनाथ धाम में 453213 इसके साथ ही सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में 24700 यात्री अभी तक पंजीकरण करवा चुके हैं, वही चार धाम यात्रा के दौरान हर स्थिति से निपटने के लिए एक स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की भी स्थापना देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में की गई है, जो पुरे यात्राकाल के दौरान प्रतिदिन 7:00 से रात्रि 8:00 बजे तक संचालित रहेगा

देहरादून से राज वर्मा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.