- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
हल्द्वानी का मुखानी क्षेत्र आजकल चर्चाओं में है, एक घर में चोरी की नीयत से चोर घुसे, चोरी के दौरान सोना नहीं मिला तो मायूस हो गए और अंत में अलमारी पर एक संदेश लिख गये,
संदेश था “चोरी के लिए माफ करना, चोरी तो की पर सोना नहीं मिला”
मोटा माल हाथ लगने की नीयत से ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों के हाथ सिर्फ नगदी ली। इससे वह निराश हुए और जाने से पहले घर में रखी दो अलमीरा में मकान मालिक के लिए दो अलग-अलग संदेश लिखे। एक में लिखा माफ करना चोरी के लिए और दूसरे में लिखा, चोरी तो करी पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना मुखानी थाना क्षेत्र के लोहरिया सालमल्ला गली नंबर एक की है, पीड़ित प्रकाश नैनीताल बैंक से सेवा निवृत हैँ, जो परिवार समेत 11 अप्रैल को अपने मूल निवास पिथौरागढ़ घूमने चले गया थे , 13 अप्रैल की सुबह जब घर के मालिक प्रकाश को पड़ोसियों ने घटनाक्रम की जानकारी दी तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को घर में भेजा, इसके बाद पता चला कि प्रकाश चंद्र के घर में चोरों ने दस्तक दी है, चोरों ने घर में सोने न मिलने की बात पर अलमारी पर संदेश लिखा हुआ था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,
DVR ले गए चोर, बैंक ने बचा लिया सोना, पीड़ित पक्ष की जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन चोर जाने से पहले घर से DVR भी निकाल ले गए। वह आमतौर पर सारे जेवर और नगदी बैंक में ही रखते हैं। उनके पास नए नोटों की गड्डियां थी, इसीलिए वह उन्हें घर छोड़ गए थे। जेवर वह बैंक लॉकर में ही रखते हैं जिसकी वजह से वह बच गए और चोरों को सोना नहीं मिल सका,