मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मसूरी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जनसभा को किया संबोधित, माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए मांगे वोट, विपक्ष पर बोला हमला

0 4

मसूरी के गांधी चौक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के द्वारा अलग अलग घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है जिससे साफ है कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व कह सरकारों द्वार मात्र भ्रष्टाचार और परिवारवाद को ही आगे बढ़ाया है उनके द्वारा देश हित में कुछ नही किया गया है मोदी सरकार ने पिछले 10 सालो में ऐतिहासिक फैसले लेकर देष की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा हिक विकसित भारत बनाये जाने को लेकर मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि देष में सभी वर्गाे में ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसको लाभ देष की जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना काल ने मोदी सरकार के द्वारा लोगों को बचाने का काम किया, वैक्सीन बनाई गई वही करीब कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम कर दुनिया के 100 से अधिक देषों को वेक्सीन निर्यात करने का भी काम किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के गांवों की तस्वीर बदल रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में शौचालय, पानी, सड़क सुविधा मिल रही है। उन्होने कहा कि ऑल वेदर रोड के तहत देष में सड़कों का जाल बिछ रहा है। उन्होने कहा कि 80 करोड से जयादा लोगो को मुफत राषान देने का काम मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है वह सौर ऊर्जा लगाने के काम को तेजी से आगे बढाया जा रहा है और आने वाले कुछ समय में लोगो के बिजली के बिल जीरो हो जायेगें उन्होने कहा कि पहले लोग गंभीर बीमारी से इलाज नहीं करा पाते थे सरकार से मदद लेने के लिये दर दर भटकते थे परन्तु मोदी सरकार द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति का पांच लाख का निषुल्क इलाज किया जा रहा है। भाजपा के संकल्प पत्र में अब 70 साल से ऊपर के लोगो को भी पांच लाख तक का उपचार देने का वादा किया है। उन्होने कहा कि पहले महिलाएं घरों में लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने उज्ज्वल योजना दी गई। पूर्व सैनिक 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए एक लाख करोड़ खर्च रि उसके लागू किया । उत्तराखंड को मोदी सरकार ने कई विकास योजनाएं दी हैं। मोदी ने राजनीति की परिभाषा और सोच बदली है। चार धाम की सड़कें बन रही हैं। कर्णप्रयाग रेल परियोजना बन रही, मसूरी में पर्यटन विकास के लिए काम हो रहा है। उन्होने कहा की गरीब लोगो के लिये पिछले 10 सालों में चार करोड़ घर देश में बने हैं। अभी तीन करोड़ घर और बनाये जाने का लक्ष्य है। जेपी नड्डा ने विपक्ष के संकल्प पत्र पर कहा कि विपक्ष में सबने अलग-अलग संकल्प पत्र बनाया, सभी मिल नहीं पा रहे हैं। इंडिया गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी मिल गए, कांग्रेस शासन काल में धरती से लेकर आसमान तक घोटाला किया। उन्होंने कहा कि देष के सभी भ्रश्टाचारियों पर आने वाले समय पर और बड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि देष के कई भ्रश्टाचारी या तो जेल में है या बेल पर है।
जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। नकल विरोधी कानून को संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है। दंगा विरोधी कानून बनाया है, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा, लेकिन कांग्रेस उसमे में भी राजनीति कर रही है। उत्तराखंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं देंगे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मुददावहीन है वह जब चुनाव हारती है तो ईवीएम का बहाना बनाती है। उन्होने जनसभा मंे टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.