मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज की बस टला बड़ा हादसा

0 5

डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज की बस टला बड़ा हादसा

 

 

ऋषिकेश में ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। जिसका खामियाजा ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले चालकों को भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में वाहनों में सवार सवारियों की जान को भी खतरा बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश में हुआ है। बता दे कि शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे हरिद्वार से आ रही उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत यह है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। केवल दो यात्रियों को मामूली चोट आने की जानकारी मिली है। जिन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक बहुत तेजी में था। जिसकी वजह से सड़क हादसा हुआ है। घटना के बाद कार चालक मौके से अपनी जान बचाने के लिए फरार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.