- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
दिल्ली की घटना को लेकर राजधानी देहरादून मैं भी रोष
डी ए वीमहाविद्यालय के छात्र नेताओं द्वारा दिल्ली कैंट में मासूम के साथ साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में राजधानी देहरादून में भी रोष का माहौल व्याप्त है। इसको लेकर डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ नेताओं एवं छात्रों ने मासूम की आत्मा की शांति के लिए राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी पूर्व अध्य्क्ष राहुल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए दिल्ली में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए साथ ही दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर कड़ा रोष प्रकट किया। पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष शुभम सिमल्टी ने भी कड़े विरोध के साथ बलात्कारियों को तत्काल फांसी की मांग कर मासूम को शीघ्र इंसाफ दिलाने की मांग की इस मौके पर पवन वर्मा (अधिवक्ता) रमन कुमार क्षितिज मिश्रा रितिक नौटियाल यशवंत पंवार दिव्यांशु नेगी शिवम सूद अंशुल परमार दीपांशु विकास आदि उपस्थित रहे।