मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

दिल्ली की घटना को लेकर राजधानी देहरादून मैं भी रोष

0 4
दिल्ली की घटना को लेकर राजधानी देहरादून मैं भी रोष
डी ए वीमहाविद्यालय के छात्र नेताओं द्वारा  दिल्ली कैंट में   मासूम के साथ साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में राजधानी देहरादून में भी रोष का माहौल व्याप्त है। इसको लेकर डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ नेताओं एवं छात्रों ने मासूम की आत्मा की शांति के लिए राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी पूर्व अध्य्क्ष राहुल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए दिल्ली में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए साथ ही दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर कड़ा रोष प्रकट किया। पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष शुभम सिमल्टी ने भी  कड़े विरोध के साथ बलात्कारियों को तत्काल फांसी की मांग कर मासूम को शीघ्र इंसाफ दिलाने की मांग की इस मौके पर पवन वर्मा (अधिवक्ता) रमन कुमार क्षितिज मिश्रा रितिक नौटियाल यशवंत पंवार दिव्यांशु नेगी शिवम सूद  अंशुल परमार दीपांशु विकास आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.