मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

धर्मानगरी हरिद्वार की सड़कों पर लगातार घूम रहे हैं हाथी

0 3

 

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों दिन हो या रात आप वाइल्डलाइफ सफारी का आनंद ले सकते हैं इस वाइट लव सफारी में आपको दिन में हो या रात में कभी भी जंगली हाथी सड़कों पर घूमता हुआ दिख जाएगा ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हरिद्वार में इन दिनों लगातार रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है ताजा मामला हरिद्वार के मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी का का है जहां देर रात हाथी हाथी देखा गया जिसका वीडियो स्थानीय निवासी द्वारा बना लिया गया तो वहीं कल का ही एक वीडियो भी भेल छेत्र के भेल के गेट के सामने का है जहा शाम को हो हाथी को टहलते हुए देखा गया दोनों ही वीडियो हरिद्वार में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार के कुछ रिहाईसी क्षेत्र में बार-बार वन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है हाथी के देखे जाने का कारण बताते हुए रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रो में वेस्ट मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकालकर रिहायसी क्षेत्रों में आ जाते हैं हमारे द्वारा राजा जी को इस बारे में पत्र भी लिखा गया है और जल्द ही चालान की कार्रवाई हम इन कॉलोनी में करनी शुरू करेंगे ताकि जंगली जानवर इन कॉलोनी की ओर आकर्षित न हो।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.