मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

यमुनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा के पास टीजीएमओ की बस व BRO की गाड़ी में हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग घायल

0 6

खबर उत्तरकाशी के सिलक्यारा से है जहां पर बडकोट से उत्तरकाशी की ओर आ रही टीजीएमओ की बस व सीमा सड़क संगठन की गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सीमा सड़क संगठन के दो अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से अति० प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रहमखाल लाया गया।

आपको बता दें कि विगत 12 दिसम्बर से सिलक्यारा सुरंग हादसे के कारण सभी अधिकारियों का रेस्क्यू कार्य के लिए इन दिनों सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं जिस कारण सभी सरकारी एजेंसियों की गाड़ियां तीव्र गति से इधर उधर दौड़ रही है।
अगर बात सिलक्यारा की करें तो हाइवे पर दोनों साइड गाड़ियों की लम्बी कतारें लगी हुई है और आए दिन यहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है आवाजाही करने वाले वाहनों को बड़े ही जोखिम के साथ वाहनों को निकालना पड रहा है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस को कोई परवाह नहीं है जिस कारण यहां पर दुर्घटनाएं घटित होने की अपार संभावनाएं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.