मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

युवक से मारपीट करने के बाद मारी गोली

0 5

 

बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूब पुर में एक युवक को कुछ युवकों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दी।पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूब पुर निवासी कुछ युवकों का बुड्ढाहेड़ी निवासी युवकों के साथ तीन दिन पहले विवाद हो गया था जिसमें मरगुबपुर के युवकों ने बुड्ढा हेड़ी के एक युवक के साथ मारपीट कर दी स्थानीय लोगों केेे दबाव के चलते उस समय मामला शांत हो गया था लेकिन आज बुड्ढाहेड़ी के उक्त युवकों ने मरगूबपुर निवासी सोएब को घर से बुलाया और फिर मारपीट कर डाली कुछ देर मारपीट के बाद उक्क्त युवकों ने सोएब के सीने से सटा कर गोली मार दी। मौके पर जुटे ग्रामीण शोएब को घायल अवस्था में बढेड़ी स्थित एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- संजय पुंडीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.