मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

 प्रोपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा इस वजह से की गई थी हत्या

0 4

 

 

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 4 दिन बाद खुलासा कर दिया है। प्रोपर्टी से जुड़े लेने देन के तहत उपजे विवाद में ही प्रोपर्टी डीलर रविन्द्र की हत्या की गई। मृतक प्रोपर्टी डीलर के रिश्तेदार पेनल्टी मामा उर्फ किशोर कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, हरिद्वार पुलिस ने पेनल्टी की मदद करने वाले विनोद शर्मा और धर्मेंद्र नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

एसएसपी सेंथिल अवुदई बताया कि मृतक रविन्द्र के मित्र सुखपाल का आरोपी विनोद शर्मा के साथ लेन देन का विवाद चल रहा था, 18 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में सभी लोग इकठ्ठा हुए और विवाद सुलझने की बजाय आपस मे दोनो पार्टियों का झगड़ा हो गया। रात को पेनल्टी मामा उर्फ किशोर ने रविंद्र के घर जाकर सोते हुए उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पेनल्टी मामा ने विनोद शर्मा के घर जाकर शरण ली और हत्या में प्रयुक्त किये गए देशी तमंचे को वही छुपा दिया। पैनल्टी को मृतक रविन्द्र के घर तक कार से छोड़ने में उसकी मदद धर्मेंद्र नाम के आरोपी ने की।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 5 टीमें लगाई हुई थी, घटना के 4 दिन बाद ही पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया एक देशी 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.