मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी नदी नाले उफान पर रुद्रप्रयाग में इस जगह पर 3 दुकानें बही 13 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना 

0 15
केदारनाथ  धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड में dat पुलिया के पास बह रहे नाले के उफान पर आने से 3 दुकाने बह गई है  जिसमे अभी तक 13 व्यक्तियों के लापता होने की पुष्टि हुई है ।
कल वीरवार को  रात्रि 11बजे पुलिया के ऊपर झरने ने विकराल रूप धारण कर चट्टान खिसने से बह रहे नाला के तेज बहाव में 3 दुकाने बह गई जिसमें 13 लोगो की लापता होने की पुष्टि जिला आपदा अधिकारी नन्दन रजवार द्वारा सूची जारी कर की गई ।लगातार गौरीकुण्ड क्षेत्र में बारिस होने के कारण लापता व्यक्तियों के रेस्क्यू करने में दिक्कते आ रही है मोके पर sdrf, तहसील प्रशासन,जिला प्रशासन मोके पर मौजूद है।
लापता व्यक्तियों में 3 स्थानीय के साथ अन्य नेपाली मूल के बताए जा रहे है ।
जिले के आलाधिकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग घटना स्थल पर मौजूद
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी  नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.