- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
तथाकथित बाबा ने सम्मोहित कर शहर के नामी ज्वैलर्स की पत्नी से की ठगी
ऋषिकेश के नामी ज्वैलर्स की पत्नी से इलाज के बहाने एक तथाकथित बाबा कई वर्षों से ठगी करता आ रहा था लेकिन बैखबर ज्वैलर्स को जब करीब डेढ़ साल बाद बाबा की करतूत का पता लगा तो कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गयी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित की। जिसके बाद आरोपी बाबा को 9 लाख के ज्वैलरी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा शहर के नामी ज्वैलर्स की शिकायत पर हुआ। दरसल, आरोपी बाबा ने ज्वेलर्स की पत्नी को उसकी दिमागी हालत खराब होने का फायदा उठाकर दवाइयां देनी शुरू की। धीरे – धीरे ज्वेलर्स की पत्नी को सम्मोहित कर लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी बाबा ने हासिल कर ली। करीब दो साल तक चले इस सिलसिले के बाद ज्वेलर्स को मामले की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी बाबा को हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेचर विला अपार्टमेंट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
सी.ओ. डीसी ढोंडियाल ने बताया कि आरोपी बाबा की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेष उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रॉबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर पानीपत के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा के करनाल में तीन मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं। अधिक जानकारी के लिए पुलिस आरोपी की पीसीआर लेने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्टर : अमित कण्डियाल ऋषिकेश