मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7:10 मिनट पर खुल गए. पूरे मंदिर को लगभग 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है

0 8

उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7:10 मिनट पर खुल गए. पूरे मंदिर को लगभग 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है

बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7:10 मिनट पर खुल गए. चार धाम यात्रा के चारों धामों के कपाट अब खुल चुके हैं।

पहले यमोत्री-गंगोत्री फिर केदारनाथ और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।

बाबा बद्री के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु एक दिन पहले यानि बुधवार को ही धाम पहुंच गए।

सभी भक्तों में बेहद उत्साह देखा गया और सभी बदरी विशाल के कपाट खुलने के साक्षी बनकर बेहद खुश नजर आए।

वहीं पूरे मंदिर को लगभग 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है.

पिछली बार की तरह इस बार भी बद्रीनाथ के कपाट खुलने के समय भगवान की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम से की जाएगी।

बद्रीनाथ में इस समय बर्फबारी और बारिश हो रही है. बावजूद इसके भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.