मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

रामनगर में हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने किया वन विभाग कार्यालय में प्रदर्शन

0 15

सोमवार को कोटाबाग विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने रामनगर वन प्रभाग कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही फसलों का मुआवजा देने की मांग की ग्राम प्रधान पति हरीश चंद्र ढौंडियाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों एवं नील गायों का आतंक बना हुआ है तथा हाथी ग्रामीणों की खेत में खड़ी फसल को रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों के आगे एक गंभीर संकट खड़ा हो गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाथियों द्वारा ग्रामीणों की झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं जिससे अब कभी भी इन क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटना घट सकती है उन्होंने विभाग से हाथियों का आतंक से निजात दिलाने को लेकर खाई खोदने एवं सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही फसलों का मुआवजा देने की मांग की है मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है वही मामले में विभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.