मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

बंद घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा गाजियाबाद के एक गैंगस्टर सहित तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

0 99

पटेल नगर क्षेत्र में बंद घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गाजियाबाद के एक गैंगस्टर सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। घटना में चोरी हुई सात लाख की ज्वैलरी बरामद की गई है। शातिर चोर पहले बंद घरों की रेकी करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गये एक आरोपी शाहरुख पर यूपी में पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी रोहित पर भी यूपी में सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में कई बार जेल जा चुके हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से भी अपील की है कि, वो जब भी लंबे समय के लिए घरों को बंद करके बाहर जाएं, तो निकट पुलिस थाने में सूचना जरूर दें ताकि पुलिस बंद घरों पर नजर रख सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.