मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

प्रधानाचार्य के पदों पर हो शत-प्रतिशत पदोन्नति सुधीर कान्ति राजकीय शिक्षक संघ की विकासनगर ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार किशन दत्त सेमल्टी उपाध्यक्ष और अभिषेक दीक्षित बनाए गए मीडिया प्रभारी

0 107

 

नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ विकासनगर ब्लॉक की प्रथम बैठक राजकीय इंटर कॉलेज सोरना डोभरी में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कांति की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा चर्चा करते हुए अध्यक्ष सुधीर कांति ने प्रधानाचार्य पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने तथा एलटी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की।संरक्षक तेजवीर मलिक ने कहा पदोन्नतियों में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जानी चाहिए। ब्लॉक मंत्री सी पी नौटियाल ने शिक्षकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति,महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल अवकाश आदि प्रकरण ब्लॉक स्तर पर शीघ्रता से निस्तारित करने को कहा ।

इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया जिसमें पुरुष उपाध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी ,महिला उपाध्यक्ष मंजू कुकरेती संयुक्त मंत्री मनोज पाल , रेनू तोमर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,आय-व्यय निरीक्षक बलवीर रावत, मीडिया प्रभारी अभिषेक दीक्षित,बुद्धि सिंह चौहान प्रवक्ता जय सिंह चौहान तथा विधिक सलाहकार राम आसरे चौहान नियुक्त किए गए। बैठक में संजय गैरोला,मनोज सिमल्टी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.