- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
प्रधानाचार्य के पदों पर हो शत-प्रतिशत पदोन्नति सुधीर कान्ति राजकीय शिक्षक संघ की विकासनगर ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार किशन दत्त सेमल्टी उपाध्यक्ष और अभिषेक दीक्षित बनाए गए मीडिया प्रभारी
नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ विकासनगर ब्लॉक की प्रथम बैठक राजकीय इंटर कॉलेज सोरना डोभरी में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कांति की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा चर्चा करते हुए अध्यक्ष सुधीर कांति ने प्रधानाचार्य पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने तथा एलटी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की।संरक्षक तेजवीर मलिक ने कहा पदोन्नतियों में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जानी चाहिए। ब्लॉक मंत्री सी पी नौटियाल ने शिक्षकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति,महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल अवकाश आदि प्रकरण ब्लॉक स्तर पर शीघ्रता से निस्तारित करने को कहा ।
इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया जिसमें पुरुष उपाध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी ,महिला उपाध्यक्ष मंजू कुकरेती संयुक्त मंत्री मनोज पाल , रेनू तोमर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,आय-व्यय निरीक्षक बलवीर रावत, मीडिया प्रभारी अभिषेक दीक्षित,बुद्धि सिंह चौहान प्रवक्ता जय सिंह चौहान तथा विधिक सलाहकार राम आसरे चौहान नियुक्त किए गए। बैठक में संजय गैरोला,मनोज सिमल्टी आदि उपस्थित थे।