मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

घर के बाहर से स्कूटी उड़ा ले गए चोर। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।

0 19

घर के बाहर से स्कूटी उड़ा ले गए चोर। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।

 

ऋषिकेश

वीरभद्र रोड पर गली नंबर 6 स्थित एक घर के बाहर से दिनदहाड़े अज्ञात चोर स्कूटी उड़ा ले गए। स्कूटी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को गिरफ्तार कर स्कूटी वापस दिलाने की मांग की है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार  वीरभद्र रोड गली नंबर 6 निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी दिन में घर के बाहर खड़ी करी थी। शाम को जब वह घर के बाहर आए तो स्कूटी गायब थी। उन्होंने आसपास स्कूटी की काफी तलाश की, लेकिन स्कूटी का कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर दो युवक स्कूटी को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों को भेज सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली गई है। फुटेज में दिखाई देने वाले युवकों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोतवाल ने दावा किया कि जल्दी ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट- संजय शर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.