मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

गीतांजलि एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी की आगामी 18 सितंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक सोसायटी के डेवलपमेंट समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

0 23

 

गीतांजलि एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष  के निर्देशों के क्रम में सितम्बर माह की मासिक बैठक रविवार दिनांक 18 सितम्बर 2022 को लेन न0- 6 स्थित  डी0 एस0 तोपवाल जी के प्रतिष्ठान पी0जी0 रेस्टोरेंट & कैंटीन में सांय 4:30 बजे होनी निश्चित हुई है । बैठक में प्रमुख रूप से विगत बैठकों की कार्यवाही पर चर्चा तथा गीतांजलि एनक्लेव में विकास कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा होनी है,शेष विषय अध्यक्ष  की अनुमति से
अतः आप सभी सम्मानित सदस्य बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास करें अथवा प्रत्येक सदस्य के परिवार से कोई एक व्यक्ति अवश्य प्रतिभाग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.