मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड शासन ने आईएएस आईआरएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में किया गया बदलाव

0 13

 

उत्तराखंड शासन ने आईएएस आईआरएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में किया गया बदलाव

उत्तराखंड शासन के 13 आईएएस एक आईआरएस और नो पीसीएस अधिकारियों का किया गया स्थानांतरण

आईएएस रणवीर सिंह चौहान को सूचना महानिदेशक के पद से हटाया गया जबकि आईएएस बंशीधर तिवारी होंगे नए सूचना महानिदेशक

देहरादून की जिलाधिकारी IAS सोनिका को दी गई मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी

आईएएस शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण हटाकर आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को दी गई जिम्मेदारी

 

आईएएस आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव राजस्व के कार्यभार से किया गया अमुक्त

आईएएस सचिन कुर्वे को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के साथ आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी से अमुक्त कर दी गई सचिव राजस्व की जिम्मेदारी

आईएएस कमेंद्र सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार के पद से हटाकर पीसीएस अधिकारी गिरधारी सिंह रावत को दी गई सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की जिम्मेदारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.