मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

डीएम सहित बराती फसे, रात एक बजे तक गैरसैंण प्रसाशन ने करवाया रेस्क्यू कार्य, सभी को सकुशल पहुंचवाया  गंतव्य तक

0 8
डीएम सहित बराती फसे, रात एक बजे तक गैरसैंण प्रसाशन ने करवाया रेस्क्यू कार्य, सभी को सकुशल पहुंचवाया गंतव्य तक
 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन जहां अस्त ब्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर ब्लाक के रन्डोली नाले में आये मलवे से यातायात बाधित हो गया, जहां डीएम अल्मोड़ा नीरज भदौरिया घंटों फसें रहे। तो वहीं सूचना मिलने पर रात 1 बजे उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र सहित नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने एनएच व लोकनिर्माण विभाग कर्मियों के साथ मौके पर पहुच कर जेसीबी से मलवा साफ करवाया लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण बार- बार मलवा आ जाने से सड़क नही खुल पाई, इस दौरान सड़क बाधित होने से फंसे जिलाधिकारी अल्मोड़ा सहित 40 बारातियों को गैरसैंण प्रसासन द्वारा जेसीबी से सड़क पार करवाया गया। व सभी लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक भेजा गया।
रिपोर्ट- पुष्कर सिंह नेगी चमोली
Leave A Reply

Your email address will not be published.