मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

पहाड़ में लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी नदी के आसपास के क्षेत्र को कराया गया खाली।

0 5
ऋषिकेश
पहाड़ में लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी नदी के आसपास के क्षेत्र को कराया गया खाली।
 ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की वजह से गंगा का जलस्तर रात्रि में ओर भी बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस सकते में आ गई है और पुलिस ने गंगा नदी से सटे इलाकों को खाली करवा दिया है। वहीं, गंगा घाटों को भी पूरी तरह से खाली किया जा रहा है।
इस समय गंगा का जलस्तर नापने पर वह चेतावनी रेखा से ऊपर नीचे पाया गया। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा चेतावनी रेखा 349.50 मीटर से करीबएक मीटर 30 सेंटी मीटर ऊपर है  जो डेंजर लेविल से 6 सेंटीमीटर कम है आयोग ने गंगा का जलस्तर रात्रि में बंढ़ने की आशंका जताई है। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है साथ ही परमार्थ के घाट भी जल मगन हो गए है लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम आदि सभी घाट पर गंगा के जल  से डूब गए है हर घाट पर पुलिस ने अनाउसमेंट कर घर खाली कराए ओर चेतावनी दी कि घाट के पास कोई नही जाय।
रिपोर्ट- संजय शर्मा
Leave A Reply

Your email address will not be published.