मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चमोली में भारी बारिश से गांव को जोड़ने वाला लिंक मोटर मार्ग भूस्खलन होने से बंद कई गावों का सम्पर्क टूटा जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर स्थानीय निवासी

0 9
चमोली
चमोली में भारी बारिश से गांव को जोड़ने वाला लिंक मोटर मार्ग भूस्खलन होने से बंद कई गावों का सम्पर्क टुटा जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर स्थानीय निवासी
चमोली में बीते दिनो से लगातार हो रही बारिश से गाँवो को जोड़ने वाले कई लिंक मोटरमार्ग भूस्खलन होने से सड़को पर मलवा आने के कारण बंद चल रहे है।जिससे गाँवो में रहने वाले लोगो के साथ साथ बीमार लोगो को को पैदल आवाजाही कर दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली के घाट क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित काण्डई खुनाणा मोटरमार्ग बीते दो हफ़्तों से कर्तीगाड़ गधेरे के पास सडक़ टूटने से बंद चल रहा है।यंहा से पैदल आवाजाही भी लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिलारियो से सड़क खोलने के लिए कहा गया ,लेकिन विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।लोग जान हथेली में रखकर पैदल टूटी सडक के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे है।जिससे कोई  अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है।
पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के ई.ई बीएन गोदियाल का कहना है कि बरसात के मौसम में बन्द सड़को को खोलने के लिए  जेसीबी मशीनों के लिए टेंडर आमंत्रित करने के बाद अब मशीनो का अधिग्रहण कर दिया गया है।ज़िले में जंहा जंहा सड़के बन्द है उन साइटों पर जेसीबी मशीनें सड़को को खोलने के लिए भेजी जा रही है।काण्डाई- खुनाणा मोटर मार्ग पर सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया है।फिलहाल लोगो के पैदल चलने के लिए सडक़ बनाई जाएगी।वाहनो की आवाजाही के लिए सड़क  ठीक करने में अभी समय लगेगा।
रिपोर्ट पुष्कर सिंह नेगी चमोली
Leave A Reply

Your email address will not be published.