मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

जल्द ही बीजेपी कार्यालय में लगेगा जनता दरबार विभागीय मंत्री करेंगे जनसुनवाई

0 7

 

एक बार फिर से बीजेपी कार्यालय में सरकार के मंत्रियों के बैठने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। जिसमे बीजेपी कार्यालय में फिर से मंत्रियों के जनता दरबार में लगने जा रहे हैं। यह नहीं बहुत जल्द मंत्रियों के जिलों के दौरे भी तय होने जा रहे हैं। पार्टी संगठन इस दिशा में काम कर रहा है और बहुत जल्द ही ये तय होने जा रहा है।

दरअसल पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान भी यह व्यवस्था की गई थी कि सरकार के मंत्री बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे और जनता की परेशानियों को सुनने का काम करेंगे। इसके अलावा मंत्रियों के विधानसभा में भी बैठने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ था। लेकिन कोविड काल के बाद ये व्यवस्था खत्म हो गयी थी , और फिर से शुरू नहीं हो पाई। अब बीजेपी संगठन फिर से इस व्यवस्था को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है की जल्द यह व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.