मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

कैविनेट  मंत्री रेखा आर्या ने किया ज्वालापुर स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

0 16

 

कैबिनेट मिनिस्टर खेल, युवा व खाद्य आपूर्ती रेखा आर्या ने आज अपने हरिद्वार दौरे में राजकीय गेहूं केंद्र ज्वालापुर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मोजूद गेहूं की नमी को भी परखा, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से क्रय केंद्र में होने वाली परेशानियों के बारे में जाना। मंत्री महोदया ने बरसात के मौसम में पानी भरने की समस्या के निदान के लिए जल्द निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं काम कर रहे मजदूरों से भी माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान सीनियर विपणन अधिकारी  रेवाधार , जिला पूर्ति अधिकारी  के.के.अग्रवाल जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.