मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

श्री बदरीनाथ धाम तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा आज शाम बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा

0 39

 

ऋषिकेष भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु तिलों के तेल का कलश- गाडू घड़ा राजदरबार नरेंद्र नगर से आज शाम शुक्रवार 22 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा।
• पहले पड़ाव में गाडू घड़ा यात्रा के साथ आज शाम श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी/ प्रतिनिधि मंदिर समिति के रेल्वे रोड चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचेगे। गाडू घड़ा चेला चेतराम धर्मशाला में प्रवास करेगा।
•कल शनिवार 23 अप्रैल मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला में दोपहर तक गाडू घड़ा के दर्शन होंगे।
• कल 23 अप्रैल दोपहर बाद तेल कलश श्रीनगर गढ़वाल हेतु प्रस्थान करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.