मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पुलिस प्रशासन अलर्ट

0 38

 

चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर प्रदेश में चल रहे घमासान के बीच अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पुलिस ने सघन पुलिस वेरिफिकेशन अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश में 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस बाहरी व्यक्तियों का वेरिफिकेशन करेगी। जिसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों के साथ मीटिंग कर अपने-अपने जिलों में 10 दिन का सघन वेरिफिकेशन अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि चार धाम यात्रा से पहले किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियां राज्य में ना हो और कोई भी अपराधी यात्रा के दौरान माहौल को खराब ना करे, इसके लिए इस वेरिफिकेशन ड्राइव को चलाया जा रहा है। सत्यापन का फोकस इंडस्ट्रियल क्षेत्र, रेहड़ी पटरी वाले इलाके पर अधिक रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.