मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है पहाड़ का एक उभरता सितारा जिसे आपके सपोर्ट की है जरूर बागेश्वर निवासी अंश जोशी उत्तराखंड क्रिकेट में अपनी राह को तलाश रहे हैं

0 16

शाबाश #अंश_जोशी ! क्रिकेट की दुनिया का उभरता सितारा। जो मूल रूप से बागेश्वर और वर्तमान में देहरादून का निवासी है यह बालक। हमारे पत्रकार मित्र #कैलाश_जोशी_अकेला जी का सुपत्र,बहुत मेहनती प्रतिभाशाली क्रिकेटर।बच्चे के उज्जवल भविष्य की आप भी कामना कीजिए। सरकारों की ओर से ऐसे होनहार बालकों को उचित सपोर्ट व प्रशिक्षण मिलें तो निश्चित रूप से देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। लेकिन विडंबना उत्तराखंड के अधिकतर प्रतिभावान युवा अभावों और विपरीत आर्थिकी के चलते आगे नही बढ़ पाते हैं। ऐसे युवाओं को सही सपोर्ट मिल जाये तो ये आगे जाकर हमारे उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर फहराए।

@followers

@हाईलाइट

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.