मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

विक्रम मोंट्रोस ने अपना गाना अधीरा संजय दत्त के केजीएफ 2 किरदार को समर्पित किया

0 20

मुंबई : रणबीर कपूर अभिनीत बायोपिक संजू से कर हर मैदान फतेह बनाने वाले संगीतकार विक्रम मोंट्रोस ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ : चैप्टर 2 से संजय दत्त के किरदार को अपनी नई रचना अधीरा समर्पित की है।
यह गीत सफल फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त में संजय दत्त के करिश्मे को खलनायक के रूप में दर्शाता है।

उसके बारे में संगीतकार कहते हैं, मैं संजू सर के लिए एक गीत बनाने के लिए उत्सुक था और ऐसा करने के लिए एक अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था और जब मैंने केजीएफ : चैप्टर 2 में उनका लुक देखा, तो मैं खुद को रोक नहीं कर सका।उन्होंने आगे कहा, और वह तब हुआ, जब मुझे इस सपने को साकार करने में मदद करने के लिए गायक फरहाद भिवंडीवाला और लेखक शेखर अस्तित्वा मिले। गीत अधीरा संजू सर को धन्यवाद कहने का हमारा तरीका है, जो उन्होंने हमारे लिए किया है।

याद करते हुए कि कैसे उन्हें हिट नंबर कर हर मैदान फतेह की रचना करने का मौका मिला, उन्होंने साझा किया, कर हर मैदान फतेह एक आशीर्वाद था और यह संजू सर की वजह से हुआ। उन्होंने ही मुझे राजकुमार हिरानी से मिलवाया था और इस तरह मैं संजू का हिस्सा बना। अगर मैं संजू सर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, तो मैं ऐसा गाना नहीं बना पाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.