मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

कालेश्वर मंदिर मार्ग में सटर के ताले तोड़ उड़ाई नगदी, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

0 8

उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय से सटे जोशियाड़ा कस्बे में दीपावली के अवसर पर कालेश्वर मंदिर मार्ग पर बनी दुकानों में चोरों ने सटर के ताले तोड़कर दुकान में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया गत गुरुवार रात को दीपावली के अवसर पर जोशियाड़ा के कालेश्वर मार्ग पर चोरों की ओर से चार दुकानों के ताले तोड़ने की सूचना मिली है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

पीड़ित व्यापारियों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी। वहीं स्थनीय लोगों ने बताया कि चोरों ने उन दुकानों के ताले तोड़े हैं जिन पर सिंगल लॉक लगे थे। जहां से चोर दुकानों में रखे पटाखे व गल्ले में रखी नगदी को उठाकर ले गए। उन्होंने पुलिस से जल्द ही चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.