मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मानूसन सीजन शुरू होने से पहले जिले में लंबित अधूरे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

0 8
पौड़ी गढ़वाल
   पौड़ी में मानूसन सीजन शुरू होने से पहले जिले की लंबित अधूरी सडको और सिंचाई नहरो का निर्माण कार्य मानूसन सीजन शुरू होन से पहले ही पूरा हो सके इसके लिये जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने अब लोक निर्माण के साथ ही सिंचाई विभाग की कार्यप्रगति की वाकई स्थिति को टटोलने के लिये अब अधूरी सडको के साथ सिंचित नहरों पुलिया निर्माण स्करबर निर्माण समेत तमाम निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है जिससे ये कार्यप्रगति आखिर किस चाल से आगे बढ रही है ये मौके पर जाकर जाना जा सके जिलाधिकारी  पौड़ी ने इसी के तहत अधूरी लंबित सडक घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया और  इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खण्ड को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क के मध्य आ रहे पेड़ को वन विभाग की अनुमति से हटाने के निर्देश भी इस दौरान दिए गये , ताकि लोगों को आवागमन में कोइ दिक्कत पैदा न हो और किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हुई गूलों का मरम्मत करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने इस निरीक्षण के दौरान पहाड़ कटान का कार्य, स्कपर निर्माण, पुलिया, सुरक्षा दीवार, क्षतिग्रस्त गूल मरम्मत सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने मोटर मार्ग हेतु बन रही सुरक्षा दीवारों के निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तों का निर्माण कार्य सही रूप से करना सुनिश्चित करें। साथ ही बरसात से पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये इसका ध्यान रखे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.