मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Rudrapur ।। अवैध शराब बनाने वाले की शिकायत करना किसान को पड़ा महंगा, लगातार मिल रही धमकी

0 8

रुद्रपुर। एक परिवार पर खेत के किनारे अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए एक किसान ने चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

थाना केलाखेड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़ैया हट्टू में रहने वाले किसान कुलवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके खेत के पास ही एक परिवार अवैध शराब का काम करता है।

शराब के गंदे पानी को वह उसकी फसल में छोड़ देता है जिससे उसकी फसल खराब हो रही है। बताया कि ज बवह इसका विरोध करता है तो उसको जान से मारने की धमकी दी जाती है तथा उसके घर की औरतें झूठे केस में फंसाने की बात कहती है।

कुलवंत ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.