मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Rudrapur ।। 16वीं नेशनल सर्कल स्टाइल कबड्डी सीनियर चैंपियनशिप खेलने के लिए उत्तराखंड की कबड्डी टीम हुई चंडीगढ़

0 7

रुद्रपुर। 16वीं नेशनल सर्कल स्टाइल कबड्डी सीनियर चैंपियनशिप खेलने के लिए उत्तराखंड की कबड्डी टीम चंडीगढ़ रवाना हो गई है। उत्तराखंड कबड्डी टीम के कोच दलजीत सिंह ने बताया कि देश की 20 से अधिक टीमें नेशनल सर्कल स्टाइल कबड्डी सीनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।

चैंपियनशिप एक अप्रैल से शुरू होगी और तीन अप्रैल को फाइनल होगा। कबड्डी टीम में मीरी पीरी खालसा अकेडमी रतनपुरा नवाबगंज से गगनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, परवल सिंह, अमृत सिंह, सतेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, बाजपुर से चरणजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह एवं रुद्रपुर से कमलेश कुमार प्रतिभाग कर रहे हैं।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.