मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

वैक्सीन की पहली डोज लगाकर युवाओं ने जताई खुशी।

0 5

 

18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के युवा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लग जाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए।युवाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वे काफी समय.से अपना स्लोट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे।आज उनका टीकाकरण का समय मिला है।

नारायणबगड़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे बनाए गए  वैक्सीनेशन सेंटर में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का अभियान 12 मई से जारी है टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। वैक्सीन लगाने वाले युवाओ ने टीकाकरण के.लिए शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते.हुए आम समाज को इस कोरोना काल में जागरूकता के साथ एक दूसरे का सहयोग करने की बात कहीँ।

45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वालों का भी टीकाकरण लगातार जारी है।जहां एक ओर वैक्सीन की उपलब्धता की कमी की खबरें आए दिन सूर्खियों में तैरने के कारण यहां सभी आयुवर्ग के वे लोग मायूस भी दिखाई दे रहे हैं वही बीजेपी जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी ने कहा देश मे वैक्सीन की कमी है लेकिन इसकी उपलब्धता के लिए सरकार लगातार प्रयसरत है जल्द ही सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की  सभी लोगों को संयम रखकर इस संकटकाल में एक दूसरे का सहयोग कर अपने टीकाकरण का थोडा इंतजार करना चाहिए।

रिपोर्ट- पुष्कर नेगी चमोली

Leave A Reply

Your email address will not be published.