- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के युवा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लग जाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए।युवाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वे काफी समय.से अपना स्लोट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे।आज उनका टीकाकरण का समय मिला है।
नारायणबगड़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का अभियान 12 मई से जारी है टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। वैक्सीन लगाने वाले युवाओ ने टीकाकरण के.लिए शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते.हुए आम समाज को इस कोरोना काल में जागरूकता के साथ एक दूसरे का सहयोग करने की बात कहीँ।
45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वालों का भी टीकाकरण लगातार जारी है।जहां एक ओर वैक्सीन की उपलब्धता की कमी की खबरें आए दिन सूर्खियों में तैरने के कारण यहां सभी आयुवर्ग के वे लोग मायूस भी दिखाई दे रहे हैं वही बीजेपी जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी ने कहा देश मे वैक्सीन की कमी है लेकिन इसकी उपलब्धता के लिए सरकार लगातार प्रयसरत है जल्द ही सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की सभी लोगों को संयम रखकर इस संकटकाल में एक दूसरे का सहयोग कर अपने टीकाकरण का थोडा इंतजार करना चाहिए।
रिपोर्ट- पुष्कर नेगी चमोली