मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे युवा

0 6

 

कोरोना काल में कई संस्थाएं अपने अपने माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इस मुहिम मे प्राउड पहाड़ी संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन राजधानी देहरादून के यमुना कॉलोनी में किया गया किया गया इस मौके पर कैंट विधायक हरबंस कपूर द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित भी किया गया प्राउड पहाडी संस्था के प्रबंधक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हम इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं इसके साथ ही युवाओं का यह ग्रुप कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेसा तैयार रहता है उन्होंने कहा जिस तरह से उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे है हम आम जनता से अपील करते है आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मार्क्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.