मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तरकाशी।। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को नगर क्षेत्र में किया गया पथ संचलन

0 17

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरकाशी ईकाई की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन में डुंडा, भटवाड़ी, धौंतरी, बह्मखाल, नगर मुख्यालय और चिन्यालीसौड़ के 500 स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में प्रतिभाग किया।

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरकाशी ईकाई की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। जो राजीव महाशय सरस्वती शिशु मंदिर तिलोथ से शुरू होकर भटवाड़ी रोड, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक सहित मुख्य बाजार होते हुए पुन: तिलोथ में संपंन हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार से आये बाल प्रांत प्रमुख मनोज ने मार्गदर्शन दिया। कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए देश पर मंडराने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हर स्वयंसेवक को तैयार रहना होगा। कहा कि हमारे देश की शिक्षा पद्धति देश की श्रेष्ठ पद्धति थी।

इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, विभाग संघ चालक गुलाब सिंह मेगी, जिला प्रचारक अजय, मोहन तलवाड़, चतर सिंह, पूर्णानंद भट्ट, नथीलाल बंगवाल, मनदेव सिंह रावत, अरविंद रावत, लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, राजवीर रांगड, ज्ञान चन्द रमोला, नीतिश, गीता राम पैन्यूली, कैलाश गौड़, रमेश चौहान, हरीश डंगवाल, लोकेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.