- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरकाशी ईकाई की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन में डुंडा, भटवाड़ी, धौंतरी, बह्मखाल, नगर मुख्यालय और चिन्यालीसौड़ के 500 स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में प्रतिभाग किया।
रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरकाशी ईकाई की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। जो राजीव महाशय सरस्वती शिशु मंदिर तिलोथ से शुरू होकर भटवाड़ी रोड, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक सहित मुख्य बाजार होते हुए पुन: तिलोथ में संपंन हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार से आये बाल प्रांत प्रमुख मनोज ने मार्गदर्शन दिया। कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए देश पर मंडराने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हर स्वयंसेवक को तैयार रहना होगा। कहा कि हमारे देश की शिक्षा पद्धति देश की श्रेष्ठ पद्धति थी।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, विभाग संघ चालक गुलाब सिंह मेगी, जिला प्रचारक अजय, मोहन तलवाड़, चतर सिंह, पूर्णानंद भट्ट, नथीलाल बंगवाल, मनदेव सिंह रावत, अरविंद रावत, लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, राजवीर रांगड, ज्ञान चन्द रमोला, नीतिश, गीता राम पैन्यूली, कैलाश गौड़, रमेश चौहान, हरीश डंगवाल, लोकेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
RNS/DHNN