मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

गोठी में वन पंचायत की भूमि का सीमांकन न होने से ग्रामीण आक्रोशित, किया प्रदर्शन

0 12

पिथौरागढ़। गोठी में वन पंचायत की भूमि का सीमांकन न होने से ग्रामीण आक्रोशित है। कालिका के ग्रामीणों का आरोप है कि बौन गांव के लोग गोठी की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी भूमि का सीमांकन नहीं हो रहा है।

बुधवार को कालिका के ग्रामीण बीडीसी सदस्य रमेश बिष्ट के नेतृत्व में तहसील कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा गोठी वन पंचायत भूमि में पक्का आवासीय भवन का निर्माण किया गया है।

साथ ही कुछ भूमि पर अराजक तत्व तारबाड़ भी कर रहे हैं। उन्होंने बीते बुधवार को प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन से शीघ्र ही अवैध कब्जा नहीं रुकवाया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.