मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आखिर क्यों कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

0 6

शुक्रवार को गैरसैण के भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने से पहले सदन के भीतर कांग्रेस विधायकों की अपनों के ही प्रति नाराजगी देखने को मिली. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने ही पार्टी पर सदन में बोलने का मौका न दिए जाने के गंभीर आरोप लगाएं हैं.हरीश धामी ने कहा वह आपदा के मुद्दे पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. उन्होंने सदन से बाहर आकर मीडिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की. हरीश धामी ने कहा उनकी विधानसभा सीमांत विधानसभा है. विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाली विधानसभा है. यहां आपदा से उनके क्षेत्र की जनता का बुरा हाल है. इसके बाद भी उन्हें बोलने नहीं दिया गया. उन्होंने पहाड़ी मूल के विधायकों की अपेक्षा का भी आरोप लगाया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगाया. हरीश धामी ने कहा वे इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से करेंगेय साथ ही मामले को लेकर धारचूला विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है वही मामले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है सदन में विपक्ष को बोलने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया था लेकिन नेता प्रतिपक्ष द्वारा उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जिसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.