मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Roorkee । किसी सरकार ने नहीं दिखाई नए ज़िले बनाने की मांग को लेकर गंभीरता : आप

0 7

रुड़की : आम आदमी पार्टी के जोन प्रभारी अमित मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सालों से रुड़की को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे थे। लेकिन इनकी मांगों पर कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई।

कई बार आंदोलन भी चलाया गया। यहां के लोगों की सहूलियतों, भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां के लोग चाहते हैं कि रुड़की को जिला बनाया जाना चाहिए। भाजपा-कांग्रेस जनभावना की कद्र नहीं करती।

उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर 6 नए जिले बनाने की घोषणा की। जिसमें रुड़की भी शामिल है। कहा कि भाजपा, कांग्रेस बताए कि उनको नए जिले बनाने से क्या समस्या है।

अरविंद केजरीवाल की नए जिला बनाने की घोषणा के बाद विपक्ष बयानबाजी क्यों कर रहा। इस दौरान नरेश प्रिंस, गोपाल अग्रवाल, गुलफाम, शहनूर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.