मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

बीजेपी ने सदस्यता अभियान की रूपरेखा की तय 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ मनवीर सिंह चौहान 

0 6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर यानी कल भाजपा संगठन महापर्व की शुरुआत करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सदस्यता के साथ प्रदेश में अभियान का आगाज होगा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश भर में वृहद रूप से मनाया जाएगा उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आवाहन पर सभी विधायकको जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी से विधानसभा स्तर पर लक्ष्य प्राप्ति मैं सहयोग का आग्रह किया गया है वही 4 सितंबर से जिलेवार अभियान को आगे बढ़ाने के साथ पहले 15 दिन घर-घर संपर्क किया जाएगा अभियान में कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए शक्ति केंद्रों पर अल्पकालीन विस्तार को की नियुक्ति भी की जाएगी उन्होंने बताया इसको लेकर जिला अध्यक्षों द्वारा अपने जिलों में निवास करने वाले सांसद विधायक दायित्व धारी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष वर्तमान में मेयर एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी को सदस्य बनाया जाएगा हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बूथ में न्यूनतम 200 प्राथमिक सदस्य बनाए जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.