मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

 यात्री वाहनों में डस्टविन होना आवश्यक नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर होगी सख्त कार्यवाही शैलेश तिवारी

0 10,289

हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी किए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि यात्री वाहनों में अब डस्टबिन होना अति आवश्यक है जिसको लेकर परिवहन विभाग भी अब सख्त होता हुआ नजर आ रहा है परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी की माने तो उनका कहना है कि जो भी यात्री वाहन उत्तराखंड के अंदर एंट्री करते हैं या फिर चार धाम यात्रा में जाते हैं सभी पर डस्टबिन होना अनिवार्य है इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं हालांकि पहले भी यह नियम था कि सभी वाहनों के अंदर डस्टबिन होना अनिवार्य है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब मुख्य सचिव के निर्देश के बाद इसको शक्ति से लागू कराया जा रहा है और यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखता है तो उस पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी इसके साथ उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग डस्टबिन को लेकर अब सख्त हो गया है और सभी चेक पोस्ट पर इसकी चेकिंग भी की जा रही है और चेकिंग के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरुक भी किया जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में प्रत्येक सीट पर डस्टबिन लगाए या फिर कोई बेग लगाए जिसमें की यात्री कूड़ा डाल सके इससे उत्तराखंड के अंदर साफ सफाई भी रहेगी क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि यात्री चिप्स या कोल्ड ड्रिंक या फिर पानी पीकर खाली रैपर गाड़ी से बाहर फेंक देते हैं जिससे सड़को पर कूड़ा भी फैलता है और कूड़े के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना भी रहती है लेकिन अब ऐसा करने पर अब चालान की  कार्यवाही की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.