मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड के 115 मदरसों में पढ़ाया जाएगा एनसीईआरटी सिलेबस मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रदेश सरकार का संकल्प उतर रहा धरातल पर

0 9

उत्तराखंड के मदरसों में अब एनसीईआरटी सिलेबस की किताबें पढ़ाई जा रही है , मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के नेतृत्व में मदरसो के बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा रहा हैं, उत्तराखंड में कुल 415 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जहां पर एनसीईआरटी के कोर्स को लागू किया गया है , ताकि मदरसों के बच्चे मुख्य धारा से जुड़ सके और किसी भी षड्यंत्र का शिकार न बन सके, इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन एक हाथ में कंप्यूटर और एक हाथ में कुरान मिशन को आगे बढ़ाया जा रहा है , और सीएम धामी के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है, वहीं अब मदरसों के बच्चे देवभूमि में पर्यावरण की रक्षा, गंगा की रक्षा और ,गौ रक्षा में मदरसे के बच्चे भी शामिल होंगे , ऐसा हमारा संकल्प है

Leave A Reply

Your email address will not be published.