मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विशेष विमान से पहुंचेंगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट

0 6

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा

शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विशेष विमान से पहुंचेंगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत

शाम साढ़े चार बजे ऋषिकेश एम्स में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति करेंगी शिरकत।

दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर गंगा आरती में करेंगी शिरकत

हेलीकॉप्टर से देहरादून जीटीसी पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

यहां से सीधे राजभवन जाएंगी राष्ट्रपति, राजभवन में करेंगी रात्रि विश्राम

बुधवार को राष्ट्रपति एफआरआई में आईएफएस के दीक्षांत समारोह मे करेंगी शिरकत

Leave A Reply

Your email address will not be published.