मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ भाजपा शुरू करेगी चुनाव प्रचार अभियान मनवीर चौहान

0 4

भाजपा लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद लेकर शुरू करेगी । जिसके क्रम में प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने सभी प्रत्याशीयो, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारी से 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं से प्रचार आरंभ करने का आग्रह किया है।

पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित इस “सर्वोच्च / हीरक मतदाता सम्मान अभियान” की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पत्र लिखकर सभी से इस संबंध में आग्रह किया गया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट द्वारा कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देशभर के सभी कार्यकर्ताओं को इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार करने का लक्ष्य दिया है। इसी क्रम में हमें भी हमारे उत्तराखण्ड से पाँचों लोकसभा सीटों को बड़े बहुमत से पाँच कमल के फूल जीताकर  प्रधानमंत्री  को भेंट करने हैं। मेरे समझ यह विचार आया है कि क्यों न हम लोकसभा चुनाव 2024 का शुभारम्भ हमारे बडे बजुर्गों के आशीर्वाद व सम्मान से करें।

इस पत्र में भट्ट ने जानकारी दी कि उत्तराखण्ड में 80 बसंत पार कर चुके मतदाताओं की संख्या लगभग 1,54,259 हैं, इसमें भी 1,411 (853 महिला, 558 पुरूष) मतदाताओं ने 100 बसंत पार कर दिये हैं। इन्होंने आजादी से पहले का भारत, आजादी के बाद का भारत, 2014 से पहले का भारत और 2014 के बाद का मोदी सरकार का विकास अच्छी तरह से देखा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.