मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

राज्य कर्मचारियों के वोट को साधने में लगी भाजपा इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच 

0 2

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है इसी के साथ ही भाजपा वोटरों को साधने में लग चुकी है खास कर उत्तराखंड की धामी सरकार का महिला और युवा वर्ग पर विशेष फोकस है  प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के वोट को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार मुहिम चला रही है  प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से 4 फीसद महंगाई भत्ते (डीए) की किस्त भुगतान का आदेश जारी किया है प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हितों में फैसले लिए जा रहे हैं  केंद्र ओर राज्य की योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं सरकार द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी और हम भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतने का काम करेंगे

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.