मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

0 6

 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तैयारी लगातार जारी हैं दूसरी ओर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने कल उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है जिसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है कांग्रेस का कहना है कि जिन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है उन लोकसभा में कभी प्रत्याशियों ने आम जनता का हाल भी नहीं जाना है और उन प्रत्याशियों से जनता का मोह भंग हो चुका है प्रदेश के सांसदों ने क्षेत्रीय मुद्दों को कभी संसद में उठाने का काम नहीं किया

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा जिस पार्टी को पूरे प्रदेश भर में ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा है वह पार्टी किसी पार्टी के घोषित उम्मीदवार पर टिप्पणी करें यह उनको शोभा नहीं देता उन्होंने कहां भाजपा द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर सभी लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक भेजे गए हैं और जनता की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया गया है इसलिए कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल का कोई मतलब नहीं निकलता है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.