मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची राजधानी देहरादून कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत

0 4

अखिल भारतीय  कांग्रेस   कमेटी की महासचिव एवं नव नियुक्त उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून आगमन पर  कांग्रेस   कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने प्रदेश कार्यालय सभागार में पार्टी की विभिन्न समितियों की बैठक में आगामी कार्यक्रमों हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज प्रातः 10ः00 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंची जहां पर प्रदेश अध्यक्ष  करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव काजी निजुमद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल सहित पार्टी के विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों एवं बडी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इसके उपरान्त डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल आदि अनेक स्थानों पर बडी संख्या में उमडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का फूल मालाओं एवं बुके भेंट कर उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रातः 11ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का वहां पर उपस्थित वरिष्ठ नेतागणों एवं हजारों की संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे डोनेट फॉर देश कार्यक्रम के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया। कुमारी शैलजा ने पार्टी के एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों एवं वरिष्ठ नेतागणों से मुलाकात कर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की। कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.