मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

विधायक ओर मंत्री के हाई वोल्टेज ड्रामे का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लिया सज्ञान

0 20,422

भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए धरने पर बैठते हुए उन्होंने वन मंत्री पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वो डीएफओ अभिलाष और डीएफओ कुंदन कुमार के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर आज भाजपा विधायक दुर्गेश लाल प्रदेश कार्यालय पहुचे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाक़ात की मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक अपने मंत्री के पास जाते हैं… उन्होंने कहा इस मामले को लेकर मंत्री और विधायक से बात हो गई है…. सभी को कहा गया है कि अनुशासन के दायरे में रहकर ही काम किया जाए और उनकी समस्या का समाधान किया जाए…वही इस मामले को लेकर पुरोला विधायक दुर्गेशवर लाल का कहना है कि प्रदेश की जनता ही अपनी सरकार चुनती है…. जनता सर्वोपरि है, जनता के हित में ही कार्य करना सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.