- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
कुछ दिन पहले मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र भेजकर शीतकाल के लिए बदरीनाथ व केदारनाथ धाम की सुरक्षा में आइटीबीपी को तैनात करने का सुझाव दिया था। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आइटीबीपी की एक-एक प्लाटून दोनों धाम की सुरक्षा में लग गई है। इसमें प्लाटून कमांडर के साथ 30-30 जवान तैनात हैं। अजेंद्र अजय ने यह भी बताया कि पिछले साल केदारनाथ के गर्भ ग्रह को स्वर्णमंडित किया गया था और साथ ही दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत बड़े पैमाने पर काम चल रहे हैं जिसके मध्य नजर उन्होंने यह खत राज्य सरकार को लिखा था। जबकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह गुहार लगाई थी इसके लिए दोनों सरकारों का वह तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।