मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्यधाम का किया निरीक्षण

0 5

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्यधाम का निरीक्षण किया,इस दौरान गणेश जोशी ने मौका पर जाकर मुआयना कर स्थिति का जायज़ा लिया,उन्होंने कहा सैन्यधाम जन भावनाओं से जुड़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैन्य धाम का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है,सैनिक कल्याण मंत्री होने के नाते मुझे यह सैन्यधाम निर्माण करवाने का सौभाग्य मिला है,कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। लगातार निर्माण कार्य स्थल निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार नजर बनाए हुए है। मंत्री ने कहा हर हाल में सैन्यधाम का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण कर उत्तराखण्ड की वीर माताओं और यहां की जनता को समर्पित किया जायेगा। मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए।

बाइट–गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.