मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चार धाम यात्रा मार्गों पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए केंद्र सरकार ने उठाया यह कदम

0 9

 

चारधाम यात्रा मार्ग की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की तरफ बढ़ी केंद्र सरकार।

श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार पूरे मार्ग की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सुनिश्चित करने जा रही है।

इसके तहत यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम (टी आई एम एस) की कारी जाएगी स्थापना।

जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता को ट्रैफिक से लेकर मौसम तक के अपडेट समय पर हो सकेंगे प्राप्त।

लगभग 850 किलोमीटर की यात्रा मार्ग पर टी आई एम एस की स्थापना का काम तीन चरणों में एक किया जाएगा पूरा।

योजना पर कुल 200 करोड रुपए का होगा खर्च।

पहले चरण में 120 किलोमीटर मार्ग पर यह सिस्टम किया जाएगा लागू।

दूसरे चरण में 280 किलोमीटर और बाकी यात्रा मार्ग 450 किलोमीटर तीसरे चरण में किया जाएगा पूरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.