- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
राजधानी देहरादून में आगामी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर का होगा आयोजन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जनपद में आगामी 14 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों के साथ ही देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही स्वास्थ्य सचिव व अधिकारी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही चिंतन शिविर में शिरकत करने वाले अतिथि पौड़ी जनपद के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा आरती में शिरकत करेंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसी कड़ी में ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे। परमार्थ निकेतन में अतिथियों के गंगा आरती के प्रबंधन और इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में परमार्थ निकेतन प्रबंधक, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती जी महाराज, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में 16 जुलाई को प्रस्तावित गंगा आरती के कार्यक्रम को सुगमता, भव्यता से और व्यवस्थित तरीके से संपादित करवाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में गंगा आरती के आयोजन को सात्विक, नैसर्गिक और हिमालयन की थीम पर आधारित संपादित करवाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।